menu-icon
India Daily

नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसोर्ट पर GST रेड के बाद बढ़ी सियासी तपिश, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने दिया जवाब

Imperial Golf Resort Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिसॉर्ट में टैक्स चोरी के मामले में हुई छापेमारी के बाद राजनीति गरमाई हुई है. इस रिसॉर्ट से मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे का नाम जोड़ा जा रहा है. इस मामले में नरोत्तम मिश्रा के बेटे का नाम आने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है तो वहीं बीजेपी ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री का बचाव किया है. आखिर जानते हैं क्या है पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Jitendra Sharma
Imperial Golf Resort Gwalior

Imperial Golf Resort Gwalior: सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे एक रिसॉर्ट पर GST की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान करीब डेढ करोड रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. इस मामले में सियासत इस वक्त और गर्म हो गई जब यह पता चला कि इस रिसोर्ट के मालिक बिल्डर रोहित भादवा के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बेटा अंशुमान मिश्रा भी है. रिसोर्ट में टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद सोमवार केंद्रीय जीएसटी के 15 अफसर की टीम यहां पहुंचकर आधी रात तक दस्तावेज खंगालती है. 

इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे का नाम आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो जाती हैं क्योंकि यह पूरा वाक्य ठीक उस समय होता है जब मध्य देश में लोकसभा के चुनाव सर पर है. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बाद भी बीजेपी नेता के पुत्र के रिसॉर्ट पर हुई कार्रवाई को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है. इस कार्रवाई को कोई गुटबाजी बता रहा है, तो कोई इसे कुछ और बता रहा है. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. 

कांग्रेस घृणित राजनीति कर रही है- बीजेपी

इस मामले में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गुटबाजी कांग्रेस के अंदर मची हुई है और यही वजह है कि कांग्रेस के तमाम लीडर्स बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा के बेटे का नाम रिसोर्ट मामले में आने पर कहा कि इस पूरे मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है क्या आखिर इसका मालिक कौन है.

बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ घृणित राजनीति कर रही है. इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता का कहना है कि यह मामला जीएसटी से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें चाहे कोई भी पार्टनर हो छापे मार करवाई हुई है.

क्या दो गुट में बंट चुकी है मध्य प्रदेश बीजेपी!

इस घटना के बाद कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के पहले जिस प्रकार से मध्य प्रदेश में पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसोर्ट पर छापा पड़ा है. वह कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश की राजनीति की अलग बयार को बयां कर रहा है. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी कहीं ना कहीं दो गुटों में बंट चुकी है और उसके परिणाम अब सामने देखने को मिल रहे हैं.