menu-icon
India Daily

मोटापे के खिलाफ सरकार की जंग, समोसा-जलेबी पर भी लगेगी 'तंबाकू' जैसी वॉर्निंग; जानें क्या है नया प्लान

बच्चों और युवाओं में बढ़ते मोटापे को देखते हुए केंद्र सरकार ने जंक फूड पर सिगरेट जैसी चेतावनी लगाने का फैसला किया है. समोसा, जलेबी, गुलाब जामुन जैसे नाश्तों में छिपे खतरनाक फैट और शक्कर के बारे में जागरूक करने के लिए मंत्रालय ने अस्पतालों को चेतावनी पोस्टर तैयार करने के आदेश दिए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Government Plan On Obesity
Courtesy: Pinterest

Government Plan On Obesity: आजकल बच्चों और युवाओं में मोटापा बढ़ता जा रहा है, जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार जंक फूड को लेकर कड़े कदम उठाने जा रही है. खबर है कि अब समोसा, जलेबी, गुलाब जामुन जैसे फेमस नाश्ते पर सिगरेट जैसी चेतावनी लिखी जाएगी ताकि लोग जान सकें कि वे कितनी शक्कर और तेल खा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है ताकि लोगों को जंक फूड में छिपे खतरनाक फैट और शक्कर के बारे में जागरूक किया जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने AIIMS समेत कई बड़े अस्पतालों और संस्थानों को आदेश दिया है कि वे ऐसी चेतावनी पोस्टर तैयार करें, जिनमें साफ लिखा हो कि इन नाश्तों में कितना छुपा हुआ फैट और शक्कर है. यह पहली बार होगा जब जंक फूड पर तंबाकू जैसे सख्त वॉर्निंग लगाए जाएंगे.

रेस्तरां में लगाए जाएंगे चेतावनी पोस्टर

सरकार की योजना है कि जल्द ही कैफे, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक जगहों पर ये चेतावनी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया जाएगा. यह कदम खासतौर पर बच्चों और युवाओं के लिए है, क्योंकि मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. नागपुर के कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमर अमाले कहते हैं, 'शक्कर और ट्रांस फैट्स नए तंबाकू हैं. लोगों को यह जानना जरूरी है कि वे क्या खा रहे हैं.'

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डायबिटी विशेषज्ञ सुनील गुप्ता का कहना है कि यह कदम खाने-पीने पर पूरी रोक लगाने के लिए नहीं है, बल्कि लोगों को समझदारी से खाने के लिए जागरूक करना है. अगर लोग जानते हैं कि गुलाब जामुन में 5 चम्मच शक्कर हो सकती है, तो वे दोबारा खाने से पहले सोचेंगे.

विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे का शिकार हो जाएंगे और भारत इस मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएगा. इसलिए अब से ध्यान रखें कि समोसा-जलेबी जैसी मिठाइयों और नाश्तों में छुपा खतरा आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है. सरकार की यह पहल आपकी सेहत के लिए एक बड़ा संदेश है, 'जंक फूड को समझदारी से खाएं और सेहतमंद रहें.'