गोवा नाइटक्लब मामले में बड़ा मोड़, थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स को किया गया अरेस्ट

गोवा नाइटक्लब आग मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। कई दिनों तक फरार रहने के बाद लूथरा भाइयों को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: गोवा नाइटक्लब मामले में एक बड़ा मोड़ आया है. सूत्रों ने बताया कि गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में अरेस्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि इन्हें जल्द ही भारत लाया जा सकता है. बता दें कि नाइटक्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

यह कार्रवाई तब सामने आई है, जब गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे और विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया था कि इन्हें रद्द कर दिया जाएगा. यह सब गोवा के आरपोरा में मशहूर नाइटक्लब में आग लगने की घटना पर हुए गुस्से के बीच हुआ. बता दें कि लूथरा ब्रदर्स रविवार को सुबह करीब 1.47 बजे आग लगने के तुरंत बाद गोवा से थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे. गोवा पुलिस ने कहा कि वो आग की गंभीरता और कई लोगों के फंसे होने की जानकारी होने के बावजूद भाग गए.

कब हुआ था गोवा नाइटक्लब हादसा:

यह हादसा 6 दिसंबर की रात को हुआ था. इमरजेंसी टीमें बर्च बाय रोमियो लेन में आग बुझाने के लिए पहुंची थी. राहत बचाव कार्य में अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही थी. एक तरफ को यह हादसा हो रहा था , वहीं दूसरी तरफ लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए और वहां से भाग गए. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे मेकमाइट्रिप के जरिए टिकट बुक कर वो फुकेट भाग गए. 

इमिग्रेशन रिकॉर्ड के अनुसार, वो इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से फुकेट के लिए रवाना हुए, जो दिल्ली से सुबह 5:30 बजे उड़ी थी. बुधवार को, भाइयों को दिल्ली की एक अदालत से गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें चार हफ्तों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

अब तक कितने लोग हुए गिरफ्तार:

आग लगने के सिलसिले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मालिक के भाई का पार्टनर अजय गुप्ता शामिल है. इसे मंगलवार को दिल्ली से हिरासत में लिया गया. इन्हें बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया गया. जब दिल्ली की एक अदालत ने लूथरा भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.