नई दिल्ली: गोवा नाइटक्लब आग मामले में गुरुवार को थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स को गिरफ्तार कर दिया गया है. इनकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इस तस्वीर में दोनों आरोपी अपने पासपोर्ट दिखाते हुए दिख रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद थाई पुलिस दोनों को एयरपोर्ट ले गई. बता दें कि इंटरपोल ने इनके लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद इन दोनों भाइयों को पकड़ा गया. यह नोटिस गोवा पुलिस के जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर के बाद आया था.
बता दें कि गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था जिसके बाद उनके पासपोर्ट कैंसिल कर दिए गए थे. सूत्रों के अनुसार, उन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है. इस तस्वीर में ये दोनों भाई अपने पासपोर्ट दिखाते नजर आ रहे थे.
Goa fire tragedy | Owners of Birch by Romeo Lane, Gaurav and Saurabh Luthra, have been detained in Thailand and will be sent back. pic.twitter.com/3X5owyuuvn
— ANI (@ANI) December 11, 2025Also Read
बता दें कि गोवा में 6 दिसंबर को उनके नाइटक्लब बर्च बाय रोमियो लेन में भीषण आग लगी थी. इससे 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद दोनों भाई फ्लाइट के टिकट बुक कर फुकेट भाग गए थे. इन दोनों ने दिल्ली की एक अदालत में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी. हालांकि, इन्हें राहत नहीं दी गई.
बता दें कि इस घटना में अब तक लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.