menu-icon
India Daily

फिरौती, जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार

गोल्डी बराड़ पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित है और उसका नाम पंजाब समेत देश-विदेश में आपराधिक गतिविधियों से जुड़ता रहा है. ऐसे में उसके परिवार से जुड़े इस घटनाक्रम ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
फिरौती, जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार
Courtesy: @gharkekalesh

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को पंजाब पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई श्री मुक्तसर साहिब के थाना सदर में दर्ज एक आपराधिक मामले के सिलसिले में की गई है. गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही इलाके में चर्चा तेज हो गई.

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में शमशेर सिंह और उनकी पत्नी प्रीतपाल कौर शामिल हैं. शमशेर सिंह, गुरबख्श सिंह के पुत्र हैं और दोनों श्री मुक्तसर साहिब के आदेश नगर, कोटकपूरा रोड इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

किस मामले में हुई कार्रवाई

यह मामला 3 दिसंबर 2024 को दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा हुआ है. शिकायतकर्ता सतनाम सिंह हैं, जो गांव उदेकरन के रहने वाले हैं. यह गांव थाना सदर, श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र में आता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

किन धाराओं में दर्ज है केस

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) के अंतर्गत दर्ज किया गया है. इन धाराओं में गंभीर अपराधों से जुड़े प्रावधान शामिल हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी मामले के विस्तृत तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया है.

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों की भूमिका क्या रही और मामले से उनका सीधा संबंध किस हद तक है.

पहले से विवादों में रहा है नाम

गोल्डी बराड़ पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित है और उसका नाम पंजाब समेत देश-विदेश में आपराधिक गतिविधियों से जुड़ता रहा है. ऐसे में उसके परिवार से जुड़े इस घटनाक्रम ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.

कानून के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई नियमों के अनुसार की जाएगी. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में मामले में और खुलासे होने की संभावना है.