नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है. जहां तमाम राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संगठनों के प्रमुख हिस्सा ले रहे है तो वहीं अखिलेश यादव का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?"
कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2023
घोसी उपचुनाव जीत से अखिलेश यादव उत्साहीत
दरअसल यूपी के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से अखिलेश यादव काफी उत्साहीत नजर आ रहे है. कल सपा उम्मीदवार की जीत के बाद अखिलेश यादव ने एक के बाद एक ट्वीट के जरिये अपनी खुशी का इजहार किया था. ऐसे में अखिलेश यादव का आज का ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
सुधाकर सिंह ने बड़ी जीत हासिल करके रचा इतिहास
घोसी का चुनावी रण समाजवादी पार्टी ने फतह कर लिया है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह को 42672 वोटों से बड़े अंतर से हराया है. घोसी उपचुनाव में वैसे तो मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच था लेकिन प्रतिष्ठा NDA और INDIA गठबंधन की दांव पर लगी थी. जिसमें सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बड़ी जीत हासिल करके इतिहास रचा है.
इंडिया गठबंधन के बैनर तले हुंकार भरने की पुरजोर तैयारी
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष इंडिया गठबंधन के बैनर तले हुंकार भरने की पुरजोर तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को यूपी में कड़ी टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में जुट गयी है. अखिलेश यादव के लिए प्रतिष्ठा का सवाल माने जाने वाला यह उपचुनाव सपा के पक्ष में गया है. जहां सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है. जिसके बाद समजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर पंहुच गया है. ऐसे में सपा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश कर सकता है.