नई दिल्ली: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार वादों की बौछार करते हुए बड़े-बड़े ऐलान करने में जुटी हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़ा चुनावी मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
CM शिवराज ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा घोषणा करते हुए कहा है कि वे गरीब बहनों को केवल सावन महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा साढ़े चार सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा.
अब 60 पर्सेंट वाले को भी लैपटॉप, हर स्कूल में 3 स्कूटी
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा बड़वाह विधानसभा के सनावद पहुंची. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत देखने को मिला. इस क्रार्यकम में हिस्सा लेते हुए सीएम शिवराज ने एक और बड़ा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा. अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी. इसके साथ सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना का ऐलान करते हुए कहा कि वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.
'जन आशीर्वाद यात्रा' को जेपी नड्डा ने किया था रवाना
तीन सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट (सतना) से पहली यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा को पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया. जिसके बाद जेपी नड्डा ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ कराकर पार्टी ब्राह्मणों वर्ग को साधने की पहल की है.
उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच सितंबर को मंडला में बीजेपी की तीसरी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंडला के बाद उन्हें श्योपुर में भी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी हालांकि ग्वालियर में तेज बारिश की वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने श्योपुर की जनसभा को मोबाइल पर संबोधित किया और डिजिटली ही यात्रा को रवाना किया.