कोहरे का कहर जारी, कई उड़ानें प्रभावित; स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

घने कोहरे और खराब मौसम ने देश के कई एयरपोर्ट्स पर उड़ान संचालन को प्रभावित किया है. एयर इंडिया और इंडिगो सहित प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और देरी व रद्दीकरण की चेतावनी दी है.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा और बिगड़ा मौसम एक बार फिर हवाई यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. सोमवार को एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर साफ किया कि कम दृश्यता की वजह से उड़ानों के समय में बदलाव, देरी और रद्दीकरण संभव है. खास तौर पर दिल्ली और आसपास के शहरों से संचालित होने वाली फ्लाइट्स पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि मंगलवार 30 दिसंबर को खराब मौसम का असर कई शहरों में उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर पड़ सकता है. इनमें दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा, पटना, गुवाहाटी और बागडोगरा जैसे शहर शामिल हैं. एयरलाइन का कहना है कि सुबह और देर रात के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है, जिससे टेकऑफ और लैंडिंग में समय लग सकता है. यात्रियों से कहा गया है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें और एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप के जरिए अपडेट लेते रहें.

देर रात से लेकर सुबह के घंटों में कोहरा और घना होने की संभावना

इंडिगो ने भी सोमवार को अपनी ओर से चेतावनी जारी की. एयरलाइन ने बताया कि देर रात से लेकर सुबह के घंटों में कोहरा और घना हो सकता है. इसका असर उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर देखने को मिलेगा. इंडिगो के मुताबिक, मौसम की स्थिति को देखते हुए उड़ानों के संचालन में बदलाव किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो. हालांकि इस वजह से कुछ उड़ानों में देरी होना तय माना जा रहा है.

 यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

इंडिगो ने यात्रियों को यह भी आगाह किया कि कम दृश्यता का असर केवल उड़ानों तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़क यातायात भी इससे प्रभावित हो सकता है. खासकर सुबह के समय ट्रैफिक धीमा रहने की संभावना है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि उसकी टीमें मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हालात के अनुसार संचालन को संभाल रही हैं.

देहरादून को लेकर अलग से अपडेट जारी

सोमवार शाम इंडिगो ने देहरादून को लेकर अलग से अपडेट जारी किया. एयरलाइन के अनुसार, वहां शाम होते ही कोहरा फिर से गहराने लगा, जिससे फ्लाइट मूवमेंट धीमा हो गया. एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो की टीमें यात्रियों की मदद में जुटी रहीं और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की गई. एयरलाइन ने कहा कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, उड़ानों को सामान्य गति से संचालित किया जाएगा.

इंडिगो की करीब 80 उड़ानें रद्द

खराब मौसम का असर रद्दीकरण के रूप में भी सामने आया. इंडिगो ने सोमवार को अपने नेटवर्क में करीब 80 उड़ानें रद्द कीं. इनमें से लगभग आधी फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी थीं. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल जैसे शहरों की उड़ानें भी प्रभावित हुईं. सुबह 11 बजे जारी एडवाइजरी में एयरलाइन ने साफ किया कि कोहरे का असर दोपहर तक बना रह सकता है और यात्रियों को लगातार अपडेट चेक करते रहने की जरूरत है.