menu-icon
India Daily

तेलंगाना में बस पलटने से लगी आग, महिला जिंदा जली

तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में चित्तूर जा रही एक निजी बस के पलट जाने से उसमें आग लग गई. आग लगने से महिला की यात्री जलकर मौत हो गई.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Telangana

Telangana: तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में चित्तूर जा रही एक निजी बस के पलट जाने से उसमें आग लग गई. आग लगने से महिला की यात्री जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में एक यात्री को मामूली चोटें आईं.

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 3 बजे हुई जब जगन अमेज़ॅन ट्रैवल बस हैदराबाद से चित्तूर जा रही थी. नींद आने के कारण ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. पुलिस ने बताया कि बाद में बस पलट गई और उसमें आग लग गई. यात्री तुरंत बस से उतर गए. एक महिला का हाथ फंस जाने के कारण वह नीचे नहीं उतर सकी और बस सहित उसकी जलकर मौत हो गई. मरने वाली महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

नवंबर 2023 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 2018 में 22,230 से घटकर 2022 में 21,619 हो गई. हालांकि, 2022 में 3,010 लोगों की मौत हुई, जो 2018 में 2,064 थी. - पांच वर्षों में सड़क मृत्यु दर में 45.8 प्रतिशत की वृद्धि.