menu-icon
India Daily

रोड एक्सीडेंट में नहीं खुले कार के एयरबैग, इकलौते बेटे की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Anand Mahindra: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले एक शख्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और उनकी कंपनी के 13 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
रोड एक्सीडेंट में नहीं खुले कार के एयरबैग, इकलौते बेटे की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Anand Mahindra FIR: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले एक शख्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और उनकी कंपनी के 13 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शख्स ने आनंद महिंद्रा और उनके इन 13 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर कानपुर के रायपुरवा थाने में केस दर्ज किया गया है.

स्कार्पियो के नहीं खुले एयरबैग, रोड एक्सिडेंट में इकलौते बेटे की मौत

रायपुरवा थाने की पुलिस ने बताया कि पीड़ित राजेश ने अपनी  शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने इकलौते बेटे को स्कार्पियो कार गिफ्ट की थी.  इसी कार से उनका बेटा अपूर्व 14 जनवरी 2022 को अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर लौट रहा था, लेकिन घने कोहरे के कारण उसकी स्कार्पियो कार डिवाइड से टकरा गई. इस हादसे में अपूर्व की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने सीट बेल्ट पहन रखी थी इसके बावजूद गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले.

धोखे से खराब गाड़ी बेचने का लगाया आरोप


राजेश ने बताया कि बेटे की मौत के बाद वह उस गाड़ी को तिरूपति ऑटोमोबाइल्स शोरूम लेकर पहुंचे जहां से उन्होंने इस कार को खरीदा था. उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों को गाड़ी की खामियों के बारे में बताया और कहा कि अगर गाड़ी की ठीक से जांच की गई होती तो उनके बेटे की मौत नहीं हुई होती. उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट लगाने के बाद भी गाड़ी का एयरबैग नहीं खुला. यानी उन्हें धोखे से खराब गाड़ी बेची गई.

शिकायत करने पर पीटा, हत्या की दी धमकी


राजेश का आरोप है कि इस बात को लेकर उनकी शोरूम के कर्मचारियों से बहस हुई, जिसके बाद कंपनी के मैनेजर के इशारे पर कर्मचारियों ने उनके परिवार के साथ अभद्रता की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बाद में स्कार्पियो को उठाकर महिंद्रा कंपनी के शोरूम के सामने खड़ा कर दिया गया. राजेश ने दावा किया है कि उन्हें बेची गई स्कार्पियो में एयरबैग लगाए ही नहीं गए थे.

पुलिस बोली- कार की होगी जांच


पीड़ित राजेश ने कोर्ट के माध्यम से आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ  रायपुरवा थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि कार की जांच की जाएगी और उचित प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोली महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी

महिंद्रा एंड महिंद्रा 23 सितंबर 2023 को दायर की गई एक एफआईआर के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि यह मामला 18 महीने पुराना है और यह घटना जनवरी 2022 में हुई थी. आरोप यह है कि गाड़ी में एयरबैग नहीं थे जिसको लेकर हम साफ करना चाहते हैं कि 2020 में दोबारा बनाए गये स्कॉर्पियो S9 वैरिएंट में एयरबैग थे. हमने जांच की और पाया कि एयरबैग में कोई खराबी नहीं थी बल्कि यह गाड़ी पलटने का मामला है. जब गाड़ी पलटती है तो फ्रंट के एयरबैग नहीं खुलते हैं. हमारी टीम ने इसकी डिटेल जांच अक्टूबर 2022 में की थी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP में बड़ा फेरबदल, पार्टी ने बदले तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, जानिए किसको मिली कमान