menu-icon
India Daily

वित्त मंत्री ने अधिकारियों को बांटा हलवे का प्रसाद, जानिए जनता के लिए कैसा रहेगा इस बजट का स्वाद?

23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल का पहला बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो जाएगा. वह सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली भारत की वित्त मंत्री बन जाएंगी. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस बार के बजट में देश को आम नागरिकों को बड़ी सौगात मिल सकती है.

India Daily Live
Halwa Ceremony
Courtesy: social media

Union Budget:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को हलवा सेरेमनी में हिस्सा लिया और बजट की तैयारी में लगे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया. हलवा सेरेमनी इस बात का संकेत है कि बजट की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. बता दें कि 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. वह भारत की सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी.

निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसा करने वाली वह देश की पहली वित्ती मंत्री बन जाएंगी. इससे पहेल मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किये थे. 

नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित हुई बजट सेरेमनी

बजट सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में हुआ. सोशल मीडिया पर इस हलवा सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वित्त मंत्री लोगों को गरमा गरम हलवा सर्व करती नजर आ रही हैं.

अधिकारियों को दीं शुभकामनाएं

हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्री बजट प्रेस में गईं जहां आज बजट से संबंधित दस्तावेजों की छपाई शुरू हुई. उन्होंने बजट के दस्तावेजों की प्रिंटिंग प्रोसेस का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को शुभकामानएं दीं.

पेपरलेस होगा बजट

पिछले तीन पूर्ण और एक अंतरिम बजट की तरह यूनियन बजट 2024-25 भी डिजिटल रूप से पेश किया जाएगा, यानी यह बजट भी पूरी तरह से पेपरलेस होगा. बजट से जुड़े सभी दस्तावेजों को  “Union Budget Mobile App” पर पढ़ा जा सकेगा.

निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बजट में जनता को मिलेगी बड़ी सौगात

  • इस बार के बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं. इस बार के बजट में रोजगार, महंगाई, किसानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और टैक्स छूट को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए किया जा सकता है.
  • डिफेंस, रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कई घोषणाएं हो सकती हैं.
  • स्टार्टअप पर लगने वाले एंजल टैक्स को कम करने पर विचार कर सकती है सरकार.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स सब-असेंबली और कंपोनेंट के लिए 40,000 करोड़ की PLI स्कीम की मिल सकती है सौगात.
  • इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) 2.0 में हो सकता है संशोधन.
  • आंध्र प्रदेश को मिल सकता है 1 लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज.