Union Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को हलवा सेरेमनी में हिस्सा लिया और बजट की तैयारी में लगे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया. हलवा सेरेमनी इस बात का संकेत है कि बजट की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. बता दें कि 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. वह भारत की सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी.
निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसा करने वाली वह देश की पहली वित्ती मंत्री बन जाएंगी. इससे पहेल मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किये थे.
नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित हुई बजट सेरेमनी
बजट सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में हुआ. सोशल मीडिया पर इस हलवा सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वित्त मंत्री लोगों को गरमा गरम हलवा सर्व करती नजर आ रही हैं.
The Union Finance Minister also distributed halwa to members of Budget Press along with other staff of the @FinMinIndia present on the occasion. (4/4) pic.twitter.com/yOc7D6KVrG
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 16, 2024
अधिकारियों को दीं शुभकामनाएं
हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्री बजट प्रेस में गईं जहां आज बजट से संबंधित दस्तावेजों की छपाई शुरू हुई. उन्होंने बजट के दस्तावेजों की प्रिंटिंग प्रोसेस का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को शुभकामानएं दीं.
पेपरलेस होगा बजट
पिछले तीन पूर्ण और एक अंतरिम बजट की तरह यूनियन बजट 2024-25 भी डिजिटल रूप से पेश किया जाएगा, यानी यह बजट भी पूरी तरह से पेपरलेस होगा. बजट से जुड़े सभी दस्तावेजों को “Union Budget Mobile App” पर पढ़ा जा सकेगा.
निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
बजट में जनता को मिलेगी बड़ी सौगात