menu-icon
India Daily

महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर दो पुलिस अधिकारियों पर लगाया कई बार रेप करने का आरोप

मृतका के चचेरे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि उसकी बहन पर गलत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाने का पुलिस और राजनीतिक दबाव था.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर दो पुलिस अधिकारियों पर लगाया कई बार रेप करने का आरोप
Courtesy: @Mithileshdhar, india daily

सतारा न्यूज: महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक सरकार अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने गुरुवार की रात होटल के एक कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपनी हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उनसे एक पुलिस अधिकारी पर उसका पिछले पांच महीनों से यौन शोषण करने और उसका रेप करने का आरोप लगाया है.

मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा, पुलिस अधिकारी गोपाल बदाने ने पिछले पांच महीनों में कई बार उसका रेप किया. उसने अपने नोट में एक अन्य आरोपी प्रशांत बनकर का भी नाम लिया और उस पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और उसके हाथ पर लिखे सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. इसी बीच आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों आरोपियों को  तलाश शुरू हो चुकी है.

रेप और हत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज

पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'दोनों आरोपियों पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी पीएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. हमारी टीमें आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं. आरोपियों के खिलाफ कठिन कार्रवाई की जाएगी.'

सीएम ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

राज्य महिला आयोग ने भी लिया एक्शन

मामले का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी पुलिस को डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई ना करने को लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणनकर ने कहा कि सतारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

आयोग ने कहा कि पुलिस से इस बात की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं कि महिला द्वारा यौन उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराई गई पुरानी शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई और इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है.

विपक्ष हुआ हमलावर

वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले को लपकते हुए सत्ताधारी महायूती सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राज्य कांग्रेस के नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने सवाल किया कि महिला की पहले दर्ज की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. 

वडेट्टीवार ने एक्स पर लिखा, 'जब रक्षक ही भक्षक बना जाए! पुलिस का काम नागरिकों की रक्षा करना है लेकिन जब वे ही महिला डॉक्टर का यौन शोषण करने लगेंगे जो न्याय कैसे मिलेगा? महिला द्वारा पहले शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? महायूती सरकार पुलिस को बचाने का काम कर रही है, जिससे पुलिस की निरंकुशता बढ़ रही है.'

मेरी बहन पर गलत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाने का दबाव था

वहीं मृतका के चचेरे भाई ने कहा, 'मेरी बहन पर गलत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाने का पुलिस और राजनीतिक दबाव था. उसने इस बारे में शिकायत करने की भी कोशिश की. मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए.'