menu-icon
India Daily

रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही केजरीवाल और आतिशी ने दी बधाई, कहा- 'उम्मीद है...'

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आशा व्यक्त की है कि रेखा गुप्ता चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को निभाएंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास में नई मुख्यमंत्री के साथ हर कदम पर सहयोग करेगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही केजरीवाल और आतिशी ने दी बधाई, कहा- 'उम्मीद है...'
Courtesy: Social Media

Delhi Chief Minister: भाजपा ने बुधवार को पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में चुना. उनके नाम की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने उन्हें बधाई दी.

केजरीवाल बोले - 'जनता से किए गए वादे पूरे करें'

आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से विधानसभा चुनाव हारने वाले अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा सरकार अपने सभी वादों को निभाएगी. उन्होंने कहा, ''रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. हम दिल्ली की जनता के विकास और कल्याण के लिए उनके हर कदम पर सहयोग देंगे.''

आतिशी ने कहा- ''दिल्ली के लिए गर्व की बात'

वहीं बताते चले कि निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली को एक महिला मुख्यमंत्री मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ''रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई. यह गर्व की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगी. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा.''

आप ने दिए सहयोग के संकेत

इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल और आतिशी, दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाएगी और भाजपा सरकार को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी.

रामलीला मैदान में शपथ लेंगी रेखा गुप्ता

हालांकि, रेखा गुप्ता कल ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और गणमान्य अतिथि शामिल हो सकते हैं.