menu-icon
India Daily

Punjab News: पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी शहीद

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है. राज्य के होशियारपुर जिले में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
punjab police encounter news

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है. राज्य के होशियारपुर जिले में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है. 

पंजाब पुलिस को इनपुट मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं. CIA टीम अवैध हथियारों की सूचना के बाद छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान बदमाशों मे गोलीबारी कर दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. पुलिसकर्मी के सीने पर गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तुरंत ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जवाब में फायरिंग की. 

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर से हथियार बरामद किए गए है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर को तीन गोलियां लगी. वहीं, मृतक मुलाजिम की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है. जिसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.​​​​​

डीएसपी विपन कुमार ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर जख्मी हुआ था. जिसके बाद वह क्राइम सीन पर वेपन फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है. क्राइम सीन से पुलिस को करीब 10 चले हुए खोल बरामद हुए हैं.