menu-icon
India Daily

Election Result 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान के 14 MP, जिन पर टिकी सबकी निगाहें, जानें कौन आगे-कौन पीछे?

भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 7-7 सांसदों को मैदान में उतारा. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. मतगणना के शुरुआती दौर में इनमें से अधिकतर सांसद अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Naresh Chaudhary
Edited By: Naresh Chaudhary
Election Result 2023, Election Result 2023 hot seats, Hot seats, Madhya Pradesh hot Seats, Rajasthan

हाइलाइट्स

  • भाजपा ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारे 7-7 सांसद
  • मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने भी लड़ा है विधानसभा का चुनाव

Election Result 2023 Hot Seats: मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. शुरुआती दौर के रुझान भी सामने आने लगे हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों ही राज्यों में भाजपा (BJP) को बढ़त दिखाई दे रही है. इस रुझान के बाद भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है. हालांकि इसके लिए भाजपा की चुनावी रणनीति को असरदार माना जा रहा है. भाजपा ने विपक्षी पार्टियों की कमजोरियों को देखते हुए अपनी पूरी चुनावी प्लानिंग की. इसी क्रम में पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 7-7 सांसदों को मैदान में उतारा. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. मतगणना के शुरुआती दौर में इनमें से अधिकतर सांसद अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जानते हैं वर्तमान स्थिति में कौन सांसद आगे हैं और कौन पीछे हैं.

राजस्थान में भाजपा ने ऐसे भेदा कांग्रेस का किला

पहले बात करते हैं राजस्थान की. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा ने राजस्थान की झोटवाड़ा सीट से राजवर्धन सिंह राठौर को टिकट दिया. जो शुरुआती रुझान में बढ़त बनाते दिख रहे हैं. इनने अलावा मडावा से नरेंद्र कुमार, सांचौर से देवजी पटेल और किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी फिलहाल पीछे हैं. उधर, बाबा बालकनाथ अलवर से बढ़त बनाए हुए हैं. सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर की विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी आगे चल रही हैं. बता दें कि दीया कुमारी जयपुर राजघराने से हैं.

ये रही मध्य प्रदेश में भाजपा की प्लानिंग 

इसी तरह मध्य प्रदेश में भी भाजपा ने अपनी रणनीति बनाई और उस पर काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उतारा. हालांकि शुरुआती रुझान में तोमर पीछे हैं. वहीं नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते बढ़त बनाए हुए हैं. इनके अलावा जबलपुर से राकेश सिंह भाजपा को बढ़त दिलाए हुए हैं. सतना सीट से भाडजपा के सांसद गणेश सिंह और गदरवाड़ा सीट से राव उदय प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं, लेकिन सीधी विधानसभा सीट पर सांसद रीति पाठक अभी पीछे चल रही हैं. 

ये बड़े चेहरे भी हैं मैदान में

हालांकि इन सांसदों के अलावा दोनों ही राज्यों में और भी हॉट सीट हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर-1 से भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी चुनाव लड़ रहे हैं. शुरुआती रुझान में कैलाश आगे चल रहे हैं. वहीं बुधनी सीट से प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लड़ रहे हैं जो बढ़त बनाए हुए हैं. उधर छिंदवाडा से कांग्रेस के कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. वहीं राजस्थान में वर्तमान सीएम अशोक गहलोत सदरपुरा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.