Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमाम राजनीतीक दलों के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश में किसी भी चुनावी रैली या अभियान के दौरान बच्चों के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है. अब ऐसे में सवाल है कि अगर कोई माता-पिता अपने बच्चों के साथ किसी चुनावी अभियान में शामिल होते हैं तो क्या उसे चुनाव आयोग के शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा.
चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव से संबंधित अभियान में बच्चों के शामिल नहीं करने की बात कही गई है. चुनाव आयोग ने चुनाव से संबंधित किसी भी काम में बच्चों की भागीदारी पर रोक लगाने की बात कही है. हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि चुनाव के दौरान माता-पिता के साथ बच्चे की मौजूदगी को दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा.
Political Parties and candidates should refrain from using children in political campaigns and rallies in any manner, says Election Commission of India pic.twitter.com/jFqNmdhR7i
— ANI (@ANI) February 5, 2024
चुनावी कार्यक्रम से बच्चों की भागीदारी को लेकर चुनाव आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं. चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों को चुनावी रैली या किसी भी तरह के चुनावी अभियान के दौरान किसी भी तरह से बच्चों के इस्तेमाल को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कही है. आइए जानते हैं चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को क्या-क्या निर्देश दिए हैं.