'बिहार में हुआ पेपर लीक कुछ लोगों तक सीमित, पर Exam कैंसिल नहीं कर सकते', NEET-UGC विवाद पर जानें क्या-क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan PC: देशभर में NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद बवाल मचा हुआ है. लोग NTA के साथ-साथ सरकार को भी घेर रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विवाद को लेकर मीडिया से बात की है. इससे पहले आज इसी मामले पर राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मोदी सरकार पर हमला बोला था.

ANI
India Daily Live

Dharmendra Pradhan PC: इस समय पूरे देश में NEET पेपर लीक और UGC-NET पर घमासान मचा हुआ है. देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. NEET के मामले में सरकार और NTA ने कोर्ट के निर्देशों के बाद सच को स्वीकारा और जांच के आदेश दिए. इसके बाद NET की परीक्षा लेने के एक दिन बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने पूरी परीक्षा को ही रद्द कर दिया. इसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. अब इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे मामले पर मीडिया से चर्चा की है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देश शाम 7 बजे के बाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने ये फैसला दोपहर में हुई राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तमाम मसले पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही राहुल गांधी के हमले का जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया के भी सवालों का जवाब दिया.

क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?

नीट परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. पटना से आई जानकारी को लेकर पुलिस तह तक जा रही है. उनके पास से जानकारी आई है जो आपके सामने आई है. उनकी ओर से डिटेल रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ मामले एक निश्चित क्षेत्र में सीमित हैं. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. पूरे प्रकरण में छात्रों की भविष्य प्राथमिकता में है. NTA अधिकारी हों या कोई और दोष पाए जाने पर सजा होगा.

सरकार ने एक कमेटी गठित की है. उच्च स्तरीय कमेटी NTA के संबंध में राय देगी. उस हिसाब से फैसला किया जाएगा. हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा अनुरोध है कि इस मामले पर अफवाह न फैलाई जाए. ये छात्रों का मामला है राजनीति न करें.

किसी भी सुधार के लिए हम तैयार हैं. छात्रों के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. सरकार ने गंभीरता से विषय को लिया है. छात्रों से भी अनुरोध है कि वो परेशान न हो हम आपके साथ हर कदम पर खड़े हैं.

NET शंका के आधार पर क्यों रद्द किया?

सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाकर कमेटी बनाई जाएगा. NET परीक्षा हमने किसी भी आशंका पर रद्द नहीं किया है. हमें गृह मंत्रालय की एजेंसी से सूचना मिली थी कि डार्कनेट में पेपर आ गया है. हमने जांच कराई तो वो मिलते हुए नजर आए. इस वजह से हमने फैसला लिया. जल्द में नई तारीख के साथ परीक्षा कराएंगे.

NEET के मामले पर उन्होंने कहा कि जो लाखों छात्र पास हुए हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम उनके साथ हैं. भारत सरकार के अधिकारी और बिहार पुलिस साथ में काम कर रहे हैं. दोनों परीक्षाओं का मामला अलग है. लेकिन, हमें कोशिश करना चाहिए विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हों.

राहुल के हमले का जवाब

जब मैं अपील करता हूं कि आप राजनीति मत करिए तो मैं खुद से भी यही अपील करता हूं. हम ट्रांसपेरेंसी के लिए कटिबद्ध हैं. मैं फिर से कहता ही उनसे की वो राजनीति न करें.

राहुल गांधी ने किया था हमला

आज ही राहुल गांधी ने NEET और NET के मामले को लेकर PC की थी. इसमें उन्होंने भाजपा के साथ-साथ मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया था. राहुल गांधी ने भाजपा पर ही 'पेपर लीक' का आरोप लगाया.

राहुल ने दावा किया कि भाजपा और उसके मातृत्व संगठन से जुड़े लोगों ने संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. जब तक इसे बदला नहीं जाएगा समस्या ऐसी ही बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदीजी ने रूस-यूक्रेन के युद्ध रोका, इजरायल और गाजा के बीच युद्ध रोका लेकिन हिंदुस्तान में पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं. कटाक्ष करते हुए उन्होंने सलाल किया कि शायद वो रोकना नहीं चाह रहे हैं.