Kerala ED Summon: ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बेटे विवेक किरण को लवलीन केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था. यह समन 14 फरवरी 2023 को पेश होने के लिए जारी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी को जानकारी मिली थी कि दिलीप राहुलन ने विवेक किरण की पढ़ाई पर खर्च किया था.
एजेंसी को यह भी संदेह है कि दिलीप राहुलन से पिनाराई विजयन और उनके बेटे विवेक किरण को धनराशि मिली थी. ये बातें ईडी की Enforcement Case Information Report (ECIR) में दर्ज हैं. यह समन उस समय के ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर पी के आनंद ने कोच्चि से जारी किया था.
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि ईडी ने विवेक किरण को लाइफ मिशन केस में भी समन भेजा था. इस केस में त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी इलाके में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बनाए जा रहे अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में कथित अनियमितताओं की जांच चल रही थी.
लाइफ मिशन प्रोजेक्ट को यूएई रेड क्रिसेंट द्वारा वित्त पोषित किया गया था. आरोप है कि इस प्रोजेक्ट को बनाने वाली Unitac Builders कंपनी ने लगभग 4.5 करोड़ रुपये की कमीशन राशि बिचौलियों और राज्य के कुछ प्रतिनिधियों को दी थी. इस मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ईडी इस पूरे मामले में धन शोधन और अवैध लेनदेन के एंगल से जांच कर रही है. अब विवेक किरण से पूछताछ के बाद एजेंसी आगे की कार्रवाई तय कर सकती है.