menu-icon
India Daily
share--v1

ED ने संजय सिंह की दस दिन की मांगी रिमांड, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Sanjay Singh Arrested: AAP सांसद संजय सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने शराब घोटाले मामले में आप नेता संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
ED ने संजय सिंह की दस दिन की मांगी रिमांड, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने मामले को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने शराब घोटाले मामले में आप नेता संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी है. जिसका संजय सिंह के वकील ने विरोध किया. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

ईडी ने आप सांसद संजय सिंह की मांगी रिमांड

ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से आप सांसद संजय सिंह की रिमांड मांगते हुए कहा कि "ईडी को डिजिटल सबूतों और डेटा के साथ जांच में आमना-सामना कराना है. इसके अलावा अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने की जरूरत है. कुल 239 जगहों पर तलाशी ली गई है. कल उनके घर पर भी तलाशी हुई थी. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर पर दिए. इसके अलावा कर्मचारी ने 1 करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर पर दिए"

'पूछताछ करने के लिए कस्टडी जरूरी"

इस दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या आपने संजय सिंह का फोन कब्जे में ले लिया? इस पर ईडी के वकील ने हां में जवाब दिया. ईडी के वकील ने कोर्ट को कहा, "सजंय सिंह के फोन से जो कॉन्टेक्ट्स और डेटा मिले हैं उसके बारे में पूछताछ करने के लिए कस्टडी जरूरी है."

इस पर कोर्ट ने कहा, "जब फोन आपके पास है तो फिर आरोपी के साथ आमना-सामना कराने की क्या जरूरत बचती है. आप डेटा वैसे भी निकाल सकते है." ED ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है, उसे लेकर पूछताछ करनी जरूरी है.

जानें संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट में क्या दी दलील

आप सांसद संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट को कहा कि जब जांच एजेंसी को किसी को पकड़ने का मन होता है तो पुराने बयानों को निकाल कर ले आते हैं. मुख्य गवाह दिनेश अरोड़ा दोनों मामलों में आरोपी हैं और वे दोनों मामलों में सरकारी गवाह बनाये गए हैं.

CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "संजय सिंह पर सारे के सारे कैसे झूठ लगा रखे हैं. इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता है नहीं. इस जांच जांच के खेल में सब का टाइम खराब होता है. जांच एजेंसी का भी टाइम खराब होता है और देश का भी टाइम खराब होता है. सभी को देश के लिए काम करना चाहिए. झूठ केसों में फंसा कर कुछ नहीं निकलने वाला"

यह भी पढ़ें: AIDMK के बाद अब पवन कल्याण की पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ, जानें क्या रहा कारण