menu-icon
India Daily

मंत्रियों के सस्पेंड होने के बाद भी नहीं थम रहा गुस्सा, EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सारी बुक फ्लाइट्स की कैंसिल

मालदीव बनाम लक्षद्वीप विवाद में नया अपडेट आया है. पीएम मोदी को लेकर कहे गए अपशब्द और लक्षद्वीप का मजाक उड़ाने वाले तीन मंत्रियों के सस्पेंशन के बाद भी भारतीयों का गुस्सा नहीं थम रहा है. भारत की ट्रैवल कंपनी बड़ा कदम उठाते हुए मालदीव के लिए बुक हो चुकी सारी फ्लाइट्स की टिकटें कैंसिल कर दी हैं.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Ease My Trip suspended all Maldives flight bookings Chalo Lakshadweep Nishant Pitti Prashant Pitti

हाइलाइट्स

  • EaseMyTrip कंपनी के को-फाउंडर और CEO ने दी जानकारी
  • मालदीव की मंत्री के बयान पर भारतीय उच्चायुक्त ने जताई थी आपत्ति

Ease My Trip suspended all Maldives flight bookings: मालदीव के खिलाफ भारतीयों का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा है. पीएम मोदी को लेकर अपशब्द और लक्षद्वीप का मजाक उड़ाने वाले तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन भारतीयों का एक्शन जारी है. भारत की ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स की बुकिंग को कैंसिल कर दिया है. 

EaseMyTrip कंपनी के को-फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने 8 जनवरी यानी की आज सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी. सोमवार तड़क उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा- देश की एकजुटता में शामिल होते हुए हमारी ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए बुक हो चुकी सभी फ्लाइट्स टिकटों को कैंसिल करने का फैसला किया है. 

बता दें कि इससे पहले जिस दिन पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था, उस दिन EaseMyTrip की ओर से ट्वीट कर कहा गया था कि लक्षद्वीप का पानी और समुद्रतट मालदीव जितने अच्छे हैं. कहा गया था कि EaseMyTrip प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनोखे ऑफर लेकर आएगा. 

मालदीव की मंत्री के बयान पर भारतीय उच्चायुक्त ने जताई थी आपत्ति

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की महिला मंत्री समेत तीन मंत्रियों ने न सिर्फ लक्षद्वीप का मजाक उड़ाया था, बल्कि पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का भी यूज किया था. इसके बाद भारत की ओर से मालदीव की मंत्री की बयान पर आपत्ति जताई गई थी. माले में भारतीय उच्चायुक्त की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया. 

कैसे शुरू हुआ मालदीव बनाम लक्षद्वीप विवाद?

दरअसल, पीएम मोदी हाल ही में लक्षद्वीप दौरे पर गए थे. इस दौरान पीएम मोदी लक्षद्वीप में समंदर के किनारे वाली कुछ तस्वीरें और सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. पीएम मोदी ने टूरिज्म सेक्टर में जान डालने के लिए भारत के लोगों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी. पीएम मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरों, वीडियो और अपील के बाद मालदीव की मुस्लिम महिला मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उनके इस ट्वीट का काफी विरोध हुआ और लोग मालदीव बायकॉट की बात करने लगे. 

मालदीव की मंत्री के बयान के बाद पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह ने उनके बयान की निंदा की और इसे भयानक बताया. पूर्व राष्ट्रपति ने मंत्री को सोच समझकर बयान देने की अपील की और कहा कि उनकी ओर से इस्तेमाल की गई भाषा भयानक थी. उन्होंने ये भी कहा कि भारत, मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक प्रमुख सहयोगी है.

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा- मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने एक प्रमुख सहयोगी देश के नेता के प्रति कितनी भयावह भाषा बोली है. मोहम्मद मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि मंत्री की इस टिप्पणी का सरकार से कोई संबंध नहीं है. इसके बाद मालदीव सरकार ने महिला मंत्री समेत तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया.