PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आज से शुरू, जानें कैसे आप भी लगा सकते हैं बोली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,300 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी शुरू हो गई है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी. देवी भवानी की प्रतिमा 1.03 करोड़ रुपये और राम मंदिर का मॉडल 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सूचीबद्ध है. इस नीलामी से प्राप्त राशि ‘नमामि गंगे’ परियोजना में लगाई जाएगी.
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनको मिले 1,300 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी मंगलवार से शुरू हो गई है यह एक ऑनलाइन नीलामी में नीलाम होंगे. नीलामी का सातवां संस्करण 17 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है. यह नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी. संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में नीलामी की घोषणा की, यहां प्रदर्शनी के तौर पर प्रधानमंत्री को मिले उपहार भी रखे गए हैं जिन्हें लोग देख सकते हैं और ई-नीलामी के माध्यम से खरीद भी सकते हैं.
इस बार की नीलामी में देवी भवानी की प्रतिमा और अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल सबसे आकर्षक उपहारों में गिने जा रहे हैं. पीएम मेमेंटोज वेबसाइट के अनुसार, देवी भवानी की प्रतिमा की शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपये रखी गई है जबकि अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल 5.5 लाख रुपये से शुरू होगा. इसके अलावा शीर्ष पांच वस्तुओं में 2024 पैरालंपिक पदक विजेताओं द्वारा पहने गए तीन जोड़ी जूते भी शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 7.7 लाख रुपये प्रति जोड़ी रखी गई है.
संघर्ष और उत्कृष्टता का प्रतीक
इसके अलावा नीलामी में जम्मू-कश्मीर का पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजावुर पेंटिंग, धातु की नटराज प्रतिमा, गुजरात की रोगन आर्ट और नागालैंड का हस्तनिर्मित शॉल भी शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार नीलामी में पैरालंपिक खिलाड़ियों के खेल स्मृति चिह्न भी शामिल किए गए हैं. इन्हें संघर्ष और उत्कृष्टता का प्रतीक बताया गया है. यह नीलामी सातवां संस्करण है. वर्ष 2019 से अब तक प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी से 50 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई जा चुकी है. सरकार ने यह राशि ‘नमामि गंगे’ परियोजना में इस्तेमाल की है. इस परियोजना का उद्देश्य गंगा नदी की सफाई और संरक्षण है.
गंगा की निर्मलता और संरक्षण में योगदान
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, यह ई-नीलामी न केवल ऐतिहासिक वस्तुओं को हासिल करने का अवसर देती है बल्कि गंगा की निर्मलता और संरक्षण में योगदान करने का भी मौका है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित यह नीलामी न केवल उपहारों का सम्मान है बल्कि यह जनता को भी राष्ट्रीय धरोहर का हिस्सा बनने का अवसर देती है. इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. कई लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री को मिले उपहार केवल व्यक्तिगत स्मृति चिह्न नहीं हैं बल्कि वे देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता के प्रतीक हैं.
और पढ़ें
- PM Modi 75th Birthday: कूनो पार्क से वाराणसी तक... जानें प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन कैसे बन गया 'राष्ट्रीय पर्व'?
- PM Modi 75th Birthday: 'शुक्रिया मेरे दोस्त', प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के जन्मदिन बधाई पर भेजा संदेश, यूक्रेन शांति प्रयासों का समर्थन
- PM Modi Birthday: पहली जीत के बाद मां, छोटे उम्र में देश की सेना का ऐसे दिया साथ, प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से