menu-icon
India Daily

दिल्ली शिरडी की फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, जानिए Indigo ने क्या कहा?

इंडिगो विमान के शिरडी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री ने विमान के शौचालय के पास एयर होस्टेस को अनुचित तरीके से छुआ. मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
IndiGo Flight
Courtesy: Social Media

दिल्ली से महाराष्ट्र के शिरडी जा रही इंडिगो की एक उड़ान के दौरान एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना उड़ान के दौरान हुई, और आरोपी को शिरडी हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया. एक अज्ञात पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री ने उड़ान में टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को अनुचित तरीके से छुआ.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आपत्तिजनक व्यवहार से आहत एयर होस्टेस ने तुरंत अपने क्रू मैनेजर को सूचित किया. क्रू मैनेजर ने उड़ान के शिरडी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री को तुरंत हिरासत में लिया गया और उसे राहता पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. यात्री की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब का सेवन किया था. 

विमानन क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा चिंताएं

बता दें कि, यह घटना विमानन क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है. हाल के समय में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बनी हैं, जो महिला कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं.

गुरुग्राम अस्पताल में एयर होस्टेस बनी थी यौन उत्पीड़न का शिकार

पिछले महीने एक अन्य घटना में, हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. आरोपी, 25 वर्षीय दीपक, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का निवासी है, उसको गिरफ्तार किया गया है. जहां पीड़िता ने 5 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती होने के बाद शिकायत दर्ज की थी. उसने आरोप लगाया कि 6 अप्रैल को, जब वह वेंटिलेटर पर थी, “अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया.” उसने यह भी दावा किया कि उस समय कमरे में दो नर्सें मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया.

पुलिस ने चार दिन की तलाश के बाद दीपक को गिरफ्तार किया. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम गठित की गई थी, जिसमें आठ टीमें शामिल थीं और लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई.