Dial 112 protest : लखनऊ में पांचवे दिन भी जारी है डायल 112 के महिला कर्मियों का धरना
Dial 112 protest : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायल 112 की महिला कर्मी पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं. सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मी इको गार्डन में धरना दे रही हैं. महिला कर्मियों की मांग है कि उनका वेतन 18,000 रुपये किया जाए.