menu-icon
India Daily

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग, बीजेपी ने लगाया लोकसभा में झूठ बोलने का आरोप

राजनाथ सिंह का आरोप है कि राहुल गांधी ने 3 फरवरी को संसद में सेना प्रमुख की टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख ने जो बयान दिया था, वह केवल सीमा पर दोनों देशों की पारंपरिक गश्त में हुए व्यवधान के संदर्भ में था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है. बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि विपक्ष के नेता ने अपने भाषण में न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को कम करने का भी प्रयास किया. इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं.  

राजनाथ सिंह ने क्या कहा? 

राजनाथ सिंह का आरोप है कि राहुल गांधी ने 3 फरवरी को संसद में सेना प्रमुख की टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख ने जो बयान दिया था, वह केवल सीमा पर दोनों देशों की पारंपरिक गश्त में हुए व्यवधान के संदर्भ में था. उन्होंने यह भी कहा कि सेना प्रमुख ने कभी भी गांधी द्वारा बताए गए शब्दों का उच्चारण नहीं किया था. इस प्रकार, राजनाथ सिंह का कहना था कि राहुल गांधी ने पूरी तरह से ग़लत तथ्यों पर आधारित आरोप लगाए हैं.

रक्षा मंत्री ने अपने आरोपों को और मजबूत करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर सेना प्रमुख के बयान को तोड़ा-मरोड़ा और गलत तरीके से पेश किया. 

राहुल गांधी ने चीन के सैन्य स्थिति पर उठाए थे सवाल

इस बयान से पहले, राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारतीय सेना के प्रमुख द्वारा चीन के साथ सीमा पर स्थिति को लेकर दिए गए बयान पर सवाल उठाए थे और इसे लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. गांधी ने यह आरोप भी लगाया था कि सरकार चीन के साथ हो रही सैन्य स्थिति पर सही जानकारी देशवासियों तक नहीं पहुंचा रही है और सेना के उच्च अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान से भ्रामक संदेश जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा राहुल गांधी ने 03 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए.