डेटिंग एप पर लूट का खेल, पहले की दोस्ती फिर मिलने बुलाया, पुलिस ने किया भंडाफोड़
Delhi Crime Case: दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां आरोपियों ने Tinder डेटिंग ऐप पर समलैंगिक पुरुषों से दोस्ती करके उन्हें लूटते थे. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
Tinder Fraud Case: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो Tinder डेटिंग ऐप पर समलैंगिक पुरुषों से दोस्ती करके उन्हें लूटते थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस गैंग में एक नाबालिग भी शामिल है.
आरोपियों ने लोगों को लूटने के लिए Tinder ऐप का सहारा लिया. वह इस ऐप का इस्तेमाल कर अपने शिकार को निशाना बनाते थे और फिर मिलने के लिए बाहर बुलाते थे. जब वह आने के लिए मान जाते हैं तो अपना प्लान शुरू करते हैं. जैसे ही समलैंगिक पुरुष मिलने आता है वे उसे बंधक बना लेते और फिर पैसे की उगाही करते हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
इस मामले को लेकर एक शख्स ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसने Tinder पर अंकित नाम के व्यक्ति से मुलाकात की थी और जब वह उससे मिलने गया तो उसे लूटा गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि अंकित उसे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन से उठाकर प्रताप नगर स्थित एक घर में ले गया. वहां उसे कपड़े उतारने को कहा गया. जैसे ही उसने अपने कपड़े उतारे, चार अन्य लोग कमरे में घुसे और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बैंक खाता का पासवर्ड भी हासिल किया. फिर उन्होंने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से करीब 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए और कुछ समय तक उसे बंधक बनाए रखा.
आरोपियों ने अपराध किया स्वीकार
इस मामले को हर्ष विहार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी का उपयोग करके आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने चार आरोपियों - अर्जुन (24), नितिन (23), आकाश (24), फैज़ान (19) - को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन नितिन से बरामद किया है. जानकारी के लिए बता दें, अर्जुन, नितिन और आकाश के खिलाफ पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज हो चुके हैं.
और पढ़ें
- Champions Trophy 2025: यशस्वी जायसवाल समेत इन 2 खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह हुई पक्की, बड़ी जानकारी आई सामने
- JEE Main 2025: सिटी इंटिमेशन स्लिप हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स
- Video: अयोध्या में आज से उत्सव शुरू..., भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, सीएम योगी करेंगे महाआरती