menu-icon
India Daily

दिल्ली के गाजीपुर फ्लाइओवर में हिट एंड रन केस, दो बाइक की जोरदार टक्कर से सब-इंस्पेक्टर की हुई मौत

दिल्ली के गाजीपुर में 3 जनवरी 2025 की रात एक हिट एंड रन हादसे में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई. तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi-Ghazipur Flyover Hit-Run Case
Courtesy: Pinterest

Delhi-Ghazipur Flyover Hit-Run Case: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस हादसे में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई. इस घटना से प्रदीप कुमार के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. यह हादसा 3 जनवरी 2025 की रात करीब 10:35 बजे हुआ

प्रदीप कुमार अपनी बाइक से आनंद विहार आईएसबीटी से एनएच-24 की ओर जा रहे थे. तभी तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

हादसे की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटनास्थल से एक पीली नंबर प्लेट का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद हुआ, जिस पर आंशिक नंबर लिखा हुआ है. इसी सुराग के आधार पर पुलिस आरोपी वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

कौन थे प्रदीप कुमार?

47 वर्षीय प्रदीप कुमार दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहते थे और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे. उनके निधन से परिवार और सहकर्मियों में गहरा दुख है. इस घटना को लेकर गाजीपुर पुलिस स्टेशन में हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपी वाहन और चालक को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग खंगाल रही है. यह हादसा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की गंभीरता को दर्शाता है. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने की उम्मीद कर रही है.