menu-icon
India Daily

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 96 महिला उम्मीदवार आजमा रही हैं किस्मत, जानें किस पार्टी ने कितनी फीमेल कैंडिडेट्स को दिया टिकट?

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला सशक्तिकरण का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. पांच फरवरी को होने वाले इन चुनावों में कुल 699 उम्मीदवारों में से 96 महिलाएं अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रही हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
womens in delhi election
Courtesy: x

Delhi Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला सशक्तिकरण का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. पांच फरवरी को होने वाले इन चुनावों में कुल 699 उम्मीदवारों में से 96 महिलाएं अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रही हैं.

पिछले चुनाव की तुलना में महिलाओं की भागीदारी में इज़ाफ़ा देखा गया है. पांच वर्ष पूर्व 672 उम्मीदवारों में 76 महिलाएं शामिल थीं. तीन प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), और कांग्रेस ने इस बार अधिक महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है.

महिला उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या

आप: 9 महिला प्रत्याशी
भाजपा: 9 महिला प्रत्याशी
कांग्रेस: 7 महिला प्रत्याशी

तीनों दलों का उद्देश्य महिला मतदाताओं को आकर्षित करना और अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करना है.

आप की प्रमुख महिला उम्मीदवारें

आम आदमी पार्टी की सूची में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी रखने वाली आतिशी का नाम प्रमुख है. इसके अलावा, राखी बिड़लान, प्रमिला टोकस, धनवंती चंदेला, बंदना कुमार, और सरिता सिंह पार्टी की अन्य चर्चित महिला उम्मीदवार हैं. नये चेहरों में विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान और अंजना पारचा का नाम शामिल है. पूजा बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

भाजपा की प्रमुख महिला प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रमुख महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. रेखा गुप्ता, पूनम शर्मा, शिखा राय, और प्रियंका गौतम इस सूची में शामिल हैं.

कांग्रेस की महिला उम्मीदवारें

कांग्रेस ने इस बार सात महिलाओं को चुनावी टिकट दिया है. इनमें अल्का लांबा, अरीबा खान, रागिनी नायक, और अरुणा कुमारी मुख्य नाम हैं.

महिला मतदाताओं पर केंद्रित है प्रचार अभियान

महिला उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि से यह साफ है कि राजनीतिक दल महिलाओं को साधने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं. दिल्ली में महिला मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है, जो चुनाव के नतीजों को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकता है. दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.