menu-icon
India Daily

Delhi CM Oath: रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आज लेंगी शपथ

दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य आज यानी बृहस्पतिवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
delhi cm rekha gupta ceremony
Courtesy: social media

दिल्ली में आज होगी रेखा गुप्ता की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण, रामलीला मैदान में होगा भव्य समारोह. दिल्ली में आज एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, जब रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इस बड़े समारोह में दिल्ली के नागरिकों के अलावा कई प्रमुख नेता और वीआईपी लोग मौजूद रहेंगे. रेखा गुप्ता का यह शपथ ग्रहण दिल्ली की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा, और इसे दिल्लीवासियों के लिए एक नई उम्मीद और विकास के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.  

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बड़े नेता: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इनमें शामिल हैं:

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- केंद्रीय मंत्री
- विपक्षी नेता
- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री

रामलीला मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में रेखा गुप्ता के अलावा दिल्ली सरकार के नए मंत्रियों की भी शपथ होगी. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के कई बड़े नेता और प्रदेश के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली की राजनीति में एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प लिया है.  

रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे. समारोह की खासियत यह होगी कि यह दिल्लीवासियों के लिए एक उत्सव जैसा होगा, जहां लोग अपनी नई मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए उमड़ेगे. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की योजनाओं और नीतियों को लेकर भी रेखा गुप्ता ने कुछ प्रमुख घोषणाएं करने की संभावना जताई है.