नई दिल्ली: कल यानी सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक 9 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. बता दें कि शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार जो कि i20 बताई गई है, में धमाका हुआ. यह व्हाइट कलर की थी. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई है. इस घटना को लेकर कई तरह के तार जोड़े जा रहे हैं. इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें ऐसा कहा जा रहा है दिल्ली ब्लास्ट लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का ज्वाइंट ऑपरेशन था। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही एक कार में एक व्यक्ति बैठा था, जिसने मास्क लगाया हुआ था। इस व्यक्ति का नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि ये पुलवामा का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस डॉक्टर उमर ने विस्फोटकों के जरिए खुद को उड़ा लिया, जिसमें सुसाइड बॉम्बिंग कहा जा सकता है.
बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ जब पुलिस ने एक कश्मीरी डॉक्टर के घर से करीब 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट, हथियार और गोलियां बरामद कीं गईं. यह सारा सामान संदिग्ध था और बम बनाने में इस्तेमाल हो सकता था. पुलिस ने करीब 15 दिन की लगातार जांच और छापेमारी के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें कश्मीर के डॉक्टर मुजम्मिल गनी का नाम भी शामिल है.
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े एक व्हाइट कॉलर आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस नेटवर्क से जुड़े तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. यह आतंकी नेटवर्क कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था और इन इलाकों में अपनी जड़ें मजबूत कर रहा था. हालांकि, अभी जैश के लिंक की खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.