Delhi Assembly Election: 'नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं', दिल्ली में राहुल गांधी ने चुनावी रैली में किया दावा, देखें वीडियो
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ नरेंद्र मोदी का रुख हमेशा से आक्रामक रहा है, लेकिन यह कहना कि मोदी को कांग्रेस से डर लगता है, पूरी तरह से सही नहीं है. विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए मुद्दे और आलोचनाएं किसी भी सरकार के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं, लेकिन मोदी की राजनीतिक ताकत और नेतृत्व के चलते उन्होंने हमेशा इन चुनौतियों का सामना किया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बवाना में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निशाने पर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि,'नरेंद्र मोदी से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को डर नहीं लगता. उल्टा.. नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से डरते हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि,नरेंद्र मोदी के 'नफरत के बाजार' में हमें 'मोहब्बत की दुकान' खोलनी है.
जनसभा को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी रोजगार, विकास और प्रगति की बात करती है. शीला जी के समय दिल्ली में सड़कें बनी, विकास हुआ क्योंकि हम झूठे वादे नहीं करते. लेकिन... केजरीवाल और नरेंद्र मोदी दोनों 24 घंटा झूठे वादे करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, ये विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस का कहना है कि हिंदुस्तान में सभी लोग एक समान होने चाहिए, हर धर्म, जाति और भाषा का सम्मान होना चाहिए.
मैं और कांग्रेस पार्टी कभी झूठ नहीं बोलती- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मैं और कांग्रेस पार्टी कभी झूठ नहीं बोलती है, हमने कहा था. कर्ज माफ होगा, जातिगत गणना होगी और कर्नाटक, तेलांगना में महिलाओं को फ्री बस मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि, ये वादा कांग्रेस पार्टी ने पूरा किया. हिंदुस्तान में जब भी किसी नागरिक पर हमला, अत्याचार, अन्याय होता है, वहां राहुल गांधी मदद के लिए खड़ा दिखाई देता है.