दिल्ली में बीजेपी-कांग्रेस मिलकर लड़ रही चुनाव? AAP ने शेयर किया खुफिया Video
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस-बीजेपी को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. इसको लेकर दिल्ली आप ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद ख़ान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अरविंदर लवली और अन्य बीजेपी नेता कांग्रेस के ऑफिस में संदीप दीक्षित के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक के दौरान बीजेपी नेता कांग्रेस को कुछ निर्देश दे रहे थे. यह घटना तब सामने आई जब कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं को पकड़ लिया और इसके बाद संदीप दीक्षित और बीजेपी नेता अफरातफरी में वहां से भाग गए.
आम आदमी पार्टी दिल्ली के एक्स हैंडल से यह वीडियो साझा किया है. साथ कैप्शन में लिखा कि इस वीडियो से अब ये बात साफ हो गई है कि संदीप दीक्षित, जो पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं, दरअसल बीजेपी के समर्थन में काम कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी-कांग्रेस के रिश्ते को एक्सपोज करने की कोशिश की है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर इसपर उल्ट जवाब दे रहे हैं.
यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'जब शीला दीक्षित पर अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, तब संदीप दीक्षित चुप रहे, लेकिन अब हर हाल में केजरीवाल को हराना है. इसके लिए संदीप दीक्षित काम कर रहे हैं, वे ठीक कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप लोग अपने कामों पर वोट मांगे जनता सब जानती हैं मुद्दों पर लाडो जीत पक्की होगी.' इसके अलावा एक अन्य ने कहा कि 'झूठ की दुकान आप कितना झूठ बोलते रहेंगे. इस बार तुम्हारी दाल गलने वाली नहीं है.'
अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित आमने-सामने
एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आम आदमी पार्टी हार मान चुकी है इसलिए बौखलाई हुई है दिल्ली में भाजपा सरकार आ रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी सीट नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस की तरफ से संदीप दीक्षित को कैंडिडेट बनाया गया है. वहीं भाजपा की तरफ से इस सीट पर प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.