Swati Maliwal Nominated For Rajya Sabha: आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है.
स्वाति मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया गया है. सुशील कुमार गुप्ता को लेकर आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि उन्होंने खुद को हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से शामिल करने का फैसला लिया है इसलिए उनकी जगह पर स्वाति मालीवाल को टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव में DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने के साथ-साथ संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता पर भी भरोसा जताया है. इसी वजह से पार्टी ने इन दोनों को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इस समय जेल में बंद हैं. संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जेल से ही नामांकन फॉर्म भरने की इजाजत दे दी है. इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की संजय सिंह की प्रार्थना पर ईडी की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया है. आपको बताते चलें, 27 जनवरी को संजय सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है.