menu-icon
India Daily

Operation Akhal: कुलगाम में चौथे दिन 'ऑपरेशन अखल' जारी, 3 आतंकवादी मारे गए, 4 जवान घायल

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ के बीच रात भर गोलीबारी और विस्फोट होते रहे. यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Operation Akhal
Courtesy: Social Media

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों ने लगातार चौथे दिन अपना आतंकवाद-रोधी अभियान जारी रखा है. जहां अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं और चार जवान घायल हुए हैं. ऑपरेशन अखल नाम का यह अभियान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ था.

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ के बीच रात भर गोलीबारी और विस्फोट होते रहे. यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है.

चिनार कोर ने एक्स पर एक अपडेट में कहा कि  ऑपरेशन अखल, कुलगाम रात भर रुक-रुक कर और भीषण गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी से जवाब दिया और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी. अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और अभियान के दौरान चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. आतंकवादियों की सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान जारी

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों की सीरीज  में यह नवीनतम है. 30 जुलाई को, पुंछ सेक्टर में व्हाइट नाइट कोर के नेतृत्व में एक अलग अभियान में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. उस मुठभेड़ में तीन हथियार बरामद किए गए थे. इसके अलावा, 29 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को बताया कि श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास ऑपरेशन महादेव में लश्कर-ए-तैयबा के तीन हाई-प्रोफाइल आतंकवादी मारे गए, जिनमें सुलेमान उर्फ फैजल भी शामिल है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था. इस ऑपरेशन में चार जवान भी घायल हुए थे.