Cyclone Remal Update: चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह 26 मई की शाम पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर गहरा दबाव बन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रेमल के टकराने से बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी. अधिकारियों के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा हालांकि बाद में यह 135 किलो मीटर प्रति घंटी की रफ्तार पकड़ सकता है.
25 मई की शाम तक रेमल के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. वहीं 26 मई की रात को इसके टकराने की संभावना है. रेमल चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, झारखंड और उत्तर पूर्व के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं.
IMD ने जारी किया अलर्ट
रेमल तूफान के कारण आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों में 26-27 मई को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 27-28 मई को पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
26 मई को इस तूफान के टकराने के साथ ही 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी जिनके कारण पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले तटीय इलाकों में पानी का सैलाब आएगा.
मछुआरों के लिए जारी की गई चेतावनी
रेमल तूफान की वजर से आईएमडी ने मछुआरों को 27 मई की सुबह बंगाल की खाड़ी में समुद्र में ना जाने की सलाह दी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों में 26 और 27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां तूफान की वजह से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.
कोलकाता, हावड़ा नदिया में ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा आईएमडी ने कोलकाता, हावड़ा, नदिया और पुर्बा मेदिनीपुर में 26 और 27 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और एक दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ओडिशा के इन इलाकों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, रेमल के कारण उत्तरी ओडिशा में, बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा के तटीय जिलों में 26-27 मई को भारी बारिश होगी, जबकि 27 मई को मयूरभंज में भारी वर्षा होने की संभावना है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से मौसम के हालातों के अनुसार पूरी तैयारी करने को कहा गया है.