menu-icon
India Daily

NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्डी को हराया, मिले 452 वोट

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वां उपराष्ट्रपति बने. उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया. जुलाई में स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
CP Radhakrishnan
Courtesy: Social Media

Vice President Elections 2025: सीपी राधाकृष्णन देश के 15वां उपराष्ट्रपति बने. उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया. सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. INDIA कैंडीडेट सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. जुलाई में स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान समाप्त होने के कुछ ही देर बाद राधाकृष्णन को विजेता घोषित कर दिया गया. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 17 अगस्त को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था, जो गौंडर-कोंगू वेल्लालर समुदाय से आने वाले ओबीसी हैं.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी निर्वाचक मंडल के सदस्य शामिल थे. कांग्रेस ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 315 विपक्षी सांसदों ने मतदान किया. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल की संख्या 781 थी.

एनडीए के कुल 427 सांसद

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. जो नतीजे आए हैं उससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष अपने सांसदों को एकजुट रहने में सफल नहीं हो पाया. एनडीए के कुल 427 सांसद थे, अगर मान लिया जाए कि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के सभी 11 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले, तो यह संख्या 438 पहुंचती है. लेकिन सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले यानी विपक्ष के 14 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.

तेरह सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया

तेरह सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया, जिनमें बीजू जनता दल (बीजेडी) के सात, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चार, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे. यह चुनाव जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए पद से इस्तीफा देने के 50 दिन बाद हुआ. 

68 वर्षीय राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल हैं. वे गौंडर-कोंगु वेल्लालर ओबीसी समुदाय से आते हैं.