IND Vs SA

बृजभूषण सिंह पर चलेगा महिला पहलवानों से यौन शोषण करने का केस? कोर्ट ने तय किए ये आरोप

Brij Bhushan Singh: कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय करने के आदेश दे दिया है.

India Daily Live

Brij Bhushan Singh: कथित तौर पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को करारा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने साफ किया है कि आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. कोर्ट ने 6 में से 5 पर आरोप तय करने का आदेश दिया जबकि एक मामले में आरोप तय करने का आदेश नहीं दिया गया.

इसके साथ ही कोर्ट ने उनके सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके सचिव के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश देने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.