अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, कोर्ट ने सुनाया फैसला; कब आएंगे जेल से बाहर?
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है. आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप झेल रहे सीएम अरविंद केजरीवाल 80 दिन से जेल में बंद थे, इस दौरान वो चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए थे.
ANI
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता को जमानत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी. न्यायाधीश न्यायबिंदु ने यह आदेश पारित किया है. अब उनके समर्थक जल्द जेल से वापसी की राह देख रहे हैं.
बता दें अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दूसरे दिन लगातार सुनवाई हुई थी. दोपहर में जज न्यायबिंदु की वेकेशन बेंच ने ED और केजरीवाल की दलीलों के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब माना जा रहा है वो कल जेल से बाहर आ सकते हैं.