ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए 'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- गांधी परिवार की जेब भरने के लिए...

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए कांग्रेस 'डोनेट फॉर देश' नामक अभियान की शुरुआत करने जा रही है

Sagar Bhardwaj

Congress Donate For Desh Campaign: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए कांग्रेस 'डोनेट फॉर देश' नामक अभियान की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 18 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस अभियान की शुरुअत करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने इस अभियान को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने का एक और प्रयास है.

28 दिसंबर को कांग्रेस का  138वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से  पार्टी लोगों से 138 रुपए, 1380 रुपए, 13800 रुपए या फिर इसकी 10 गुना राशि दान करने की अपील करेगी.

बीजेपी से लड़ने के लिए पैसों की कमी से जूझ रही कांग्रेस
पार्टी सूत्रों ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की चुनाव मशीनरी से लड़ने के लिए पैसों की कमी का सामना कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अधिकांश चुनावी बांड हासिल कर रही है क्योंकि यह स्कीम सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में बनाई गई है.

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को चंद्रा एकत्र करने के लिए अपने ऑनलाइन अभियान डोनेट फॉर देश की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज कोष' से प्रेरित है जिसका उद्देश्य संसाधनों के समान वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान को लेकर जागरुकता बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी की स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जाएंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपए का अंशदान सुनिश्चित करेंगे.

बीजेपी ने लगाया आरोप
कांग्रेस के इस कदम पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि 60 सालों तक भारत को लूटने वाले अब उसी देश से चंदा मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने उस भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस अभियान को शुरू किया है जो 351 करोड़ की नकदी के रूप में कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से बरामद हुआ है.