menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा

Chhattisgarh Congress List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा

नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. रायपुर उत्तर सीट से विधायक कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. 

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर अंबिका सिंह देव, सराईपाली विधानसभा सीट पर चतुरी नंद, महासमुंद विधानसभा सीट पर रश्मि चंद्राकर, कसडोल विधानसभा सीट पर संदीप साहू, सिहावा विधानसभा सीट पर अंबिका मरकाम, रायपुर उत्तर सीट से विधायक कुलदीप जुनेजाऔर धमतरी विधानसभा सीट पर ओंकार साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों का नाम साफ हो गया है. 

cg-1_65353e8089739
 

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी.