'आपकी सरकार ने पिछले 10 सालों में हर दिन संविधान हत्या दिवस ही तो मनाया', BJP पर कांग्रेस ने किया पलटवार

Congress Party: बीजेपी ने इमरजेंसी की भयावहता को याद करने के लिए 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि पिछले दस सालों से आपकी सरकार में हर दिन ही संविधान की हत्या हुई है.

Social Media
India Daily Live

Congress Party: केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस दिन साल 1975 में देश पर थोपी गई इमरजेंसी की याद दिलाएगा. इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर बीजेपी के इस कदम की आलोचना करते हुए लिखा कि बीते दस सालों में आपकी सरकार ने हर दिन  “संविधान हत्या दिवस” ही तो मनाया है. 

25 जून 1975 जिस दिन आपातकाल लगाया गया था, को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "...पिछले 10 सालों में आपकी सरकार ने हर दिन संविधान हत्या दिवस मनाया है.भाजपा-आरएसएस संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है.ताकि दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला किया जा सके! इसीलिए भाजपा-आरएसएस पवित्र शब्द संविधान के साथ हत्या शब्द जोड़कर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान कर रही है.

बीजेपी को हेडलाइन मैनेज करने की पड़ रही जरूरत 

बीजेपी के इस फैसले पर विपक्षी दल ने कहा कि अब से हर साल 8 नवंबर को जिस दिन साल 2016 में नोटबंदी की घोषणा की गई थी, भारत के लोग आजिविका हत्या दिवस मनाएंगे. इसके लिए एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज नॉन बायोलॉजिकल पीएम को हेडलाइन मैनेज करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका सीधा सा अर्थ है कि खाद्य महंगाई मई 2024 में 8.69 फीसदी से बढ़कर जून 2024 में 9.55 फीसदी हो गई है.