तिरुवनन्तपुरम: निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर लगे गंभीर आरोपों ने केरल की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि विधायक ने कई महीने तक उसका शोषण किया. महिला के अनुसार राहुल ने कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए और गर्भवती होने के बावजूद दुष्कर्म किया.
एफआईआर में यह भी दर्ज है कि विधायक के करीबी सहयोगी जोबी जोसेफ ने भी इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाई. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. एफआईआर में कहा गया है कि 17 मार्च को महिला के अपार्टमेंट में कई निजी वीडियो रिकॉर्ड किए गए.
आरोप है कि राहुल ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी. उसने चेतावनी दी कि अगर उनके रिश्ते के बारे में किसी को पता चला तो वह इन वीडियो का दुरुपयोग करेगा. महिला का कहना है कि यह धमकी देकर विधायक लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा. एफआईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को, जब राहुल को यह पता था कि महिला गर्भवती है, तब भी उसने अपार्टमेंट में दुष्कर्म किया.
एफआईआर में यह आरोप भी शामिल है कि मई के अंतिम सप्ताह में पालक्काड स्थित अपार्टमेंट में दो दिनों तक महिला का शारीरिक शोषण हुआ. महिला का दावा है कि गर्भावस्था के दौरान यह सब उसके लिए बेहद पीड़ादायक और डराने वाला था. 30 मई को सह आरोपी जोबी जोसेफ ने कार में महिला को अबॉर्शन पिल्स दीं. आरोप है कि राहुल ने जबरदस्ती महिला को यह गोलियां खाने के लिए मजबूर किया ताकि गर्भपात कराया जा सके.
मामला पहले वलियामला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसे बाद में नेमोम पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया. इसके बाद एफआईआर दोबारा दर्ज की गई और मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाई गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के देश छोड़कर भागने की आशंका जताई है और इसी कारण दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. पुलिस दोनों की लोकेशन तलाश रही है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.