menu-icon
India Daily
share--v1

'प्रशंसनीय कदम', पीएम मोदी ने आखिर किस बात को लेकर की CJI की तारीफ?

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की इस घोषणा पर उनकी सराहना की कि सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (NJDG) से जोड़ा जाएगा.

auth-image
Sagar Bhardwaj
'प्रशंसनीय कदम', पीएम मोदी ने आखिर किस बात को लेकर की CJI की तारीफ?

Narendra Modi praised CJI: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की इस घोषणा पर उनकी सराहना की कि सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (NJDG) से जोड़ा जाएगा.

पीएम ने एक ट्वीट कर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जी का सराहनीय कदम. प्रौद्योगिकी के इस तरह के उपयोग से पारदर्शिता बढ़ेगी और हमारे देश में न्याय वितरण प्रणाली में वृद्धि होगी.'

'कोर्ट के मामलों में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी'

इससे पहले सीजेआई ने घोषणा की कि भारत का सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड प्लेटफॉर्म के अंतर्गत आएगा जो लंबित मामलों की ट्रैकिंग प्रदान करता है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस कदम से पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है. यह एक अनूठा मंच है जिसे एनआईसी और सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस टीम द्वारा विकसित किया गया है. अब एक बटन पर क्लिक कर आप मामलों की लंबितता, वर्ष-वार, पंजीकृत और अपंजीकृत मामलों की कुल लंबितता, कोरम-वार तय किए गए मामलों की संख्या पर वास्तविक समय की जानकारी देख सकेंगे.'

तहसील कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के मामलों का मिलेगा डेटा


सीजेआई ने कहा कि शीर्ष अदालत को जल्द ही एनजेडीजी से जोड़ा जाएगा. इसके बाद लोग तहसील से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लंबित मामलों और उनकी निपटान दर से संबंधित डेटा को एक क्लिक में ऑनलाइन देख सकेंगे. फिलहाल यह पोर्टल केवल हाई कोर्ट स्तर तक का ही डेटा दिखाता है.

सीजेआई ने अदालत की कार्रवाई शुरू करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का डेटा वास्तविक समय के आधार पर एनजेडीजी पर अपलोड किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, आम्रपाली सोसाइटी में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत 9 घायल