menu-icon
India Daily

Gambhira Bridge Collapse: 18 महीनों में 212 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, वडोदारा में पुल ढहने से 20 लोगों की हुई थी मौत

मंगलवार को माही नदी पर बने गंभीरा पुल का एक भाग टूटने से 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Gambhira Bridge Collapse

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा जिले के मुजपुर के पास माही नदी पर 212 करोड़ रुपये की लागत से एक नए दो-लेन हाई-लेवल पुल के निर्माण को मंजूरी दी है. यह परियोजना मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी को बहाल करने के लिए शुरू की गई है. इसके साथ ही, इस प्रोजेक्ट में पहुंच मार्ग को चार लेन में विस्तारित करने की योजना भी शामिल है, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बढ़ावा

माही नदी पर प्रस्तावित यह नया पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच यातायात को सुगम बनाएगा. मौजूदा बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने के लिए इस परियोजना को प्राथमिकता दी गई है. 212 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हाई-लेवल पुल न केवल परिवहन को आसान बनाएगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है. 

चार-लेन पहुंच मार्ग और समयबद्ध निर्माण

इस परियोजना का एक प्रमुख हिस्सा पहुंच मार्ग को दो लेन से चार लेन में विस्तारित करना है, जो यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेगा. परियोजना को 18 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए निविदा प्रक्रिया तेजी से शुरू की जा चुकी है. अधिकारियों ने कहा, “यह परियोजना क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगी.” निर्माण कार्य की समयसीमा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 

मंगलवार को गंभीरा पुल के टूटने से हुई थी 20 लोगों की मौत

बता दें कि मंगलवार को माही नदी पर बने गंभीरा पुल का एक भाग टूटने से 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.