केदारनाथ में फटा बादल, राजधानी में आया पानी का सैलाब, जानें मूसलाधार बारिश ने कहां-कहां मचाया कहर
Cloudburst in Kedarnath: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक मूसलाधार बारिश हो रही है. केदारनाथ में बादल फटने से अफरा तफरा मच गई है. मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा रोक दी गई है. राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. दिल्ली में सिर्फ पानी का सैलाब दिख रहा है.
Cloudburst in Kedarnath: बुधवार की देर रात उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने की वजह से सैकड़ों श्रद्धालुओं फंस गए हैं. प्रशासन की ओर से उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. बादल फटने की वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बादल फटने की वजह से मंदाकिनी नदी के जलस्तर में भी अप्रत्याशित उछाल देखने को मिली है. इस खबर को लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. उत्तराखंड में बादल ने तूफान मचाया तो राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को मुसीबत में डाल दिया है.
केदारनाथ में बादल फटने की वजह से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों को सड़क पर न निकलने की सलाह दी है. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से हादसों की भी खबर सामने आई है.
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
1 अगस्त को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हुई थी वहां आज बारिश की वजह से फिर पानी भर गया. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश के चलते 1 अगस्त को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रहेंगे. मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है.
और पढ़ें
- दिल्ली में बारिश का कहर, नाले में डूबने से एक महिला, एक बच्चे की मौत, निकाले जा रहे शव
- 'गरीब-मिडिल क्लास की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है मोदी सरकार', बैंकों के करोड़ों का जुर्माना वसूले जाने पर प्रियंका गांधी
- जहां हुई 3 छात्रों की मौत उसी ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर आया पानी का सैलाब, 15 मिनट की बारिश ने खोली सिस्टम की पोल