Christmas 2025: क्रिसमस 2025 के मौके पर ओडिशा के पुरी में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सम्मानित सुदर्शन पट्टनायक ने नीलाद्रि बीच पर एक विशाल कला कृति बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इस कृति का नाम है 'वर्ल्ड्स बिगेस्ट एपल एंड सैंड इंस्टॉलेशन ऑफ सांता क्लॉज.' इसमें रेत के साथ-साथ करीब 1.5 टन सेबों का इस्तेमाल किया गया है. यह रिकॉर्ड 24 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर विश्व रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया में दर्ज किया गया.
यह विशाल मूर्ति 60 फीट लंबी, 22 फीट ऊंची और 45 फीट चौड़ी है। इसमें सांता क्लॉज को ग्लोब थामे हुए दिखाया गया है, जो विश्व शांति और सद्भाव का संदेश देता है. सुदर्शन पट्टनायक ने यह कृति क्रिसमस की खुशी मनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाई है. सेबों का इस्तेमाल करके उन्होंने कला को स्थायी और नवाचारपूर्ण बनाया है.
पट्टनायक ने बताया कि यह उनके लिए और पूरी टीम के लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने इसे सभी के लिए क्रिसमस गिफ्ट बताया और कहा कि “हमने अपने छात्रों के साथ मिलकर यह बनाया. सांता के हाथ में ग्लोब विश्व शांति का प्रतीक है.” इस प्रोजेक्ट में उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई. पूरी कृति बनाने में टीम ने कड़ी मेहनत की और यह पुरी सैंड आर्ट फेस्टिवल का हिस्सा भी है.
#WATCH Puri, Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik has created a new world record by making a Santa Claus sculpture using apples and sand. The World Records Book of India has officially declared this record.
(Source: Sudarsan Pattnaik) pic.twitter.com/dNEWGga6Wc— ANI (@ANI) December 25, 2025Also Read
सुदर्शन पट्टनायक दुनिया भर में अपनी सैंड आर्ट के लिए मशहूर हैं. वे अक्सर सामाजिक संदेशों वाली कृतियां बनाते हैं. पहले भी उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. इस बार सेबों का इस्तेमाल करके उन्होंने कुछ अनोखा किया, जो पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है. पुरी बीच पर हजारों लोग इस कृति को देखने आए और तस्वीरें खिंचवाईं.