Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद दिल्ली में कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया सामने आई है. कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में मिली इस हार से हम निराश हैं हताश नहीं.
मीडिया से बात करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हर एक सर्वे ने कहा था कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं. 5 साल तक सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत में कमी न आना एक बड़ी उपलब्धि है. सैलजा ने आगे कहा कि हमने लोगों का विश्वास हासिल किया. हमने लोगों का भरोसा भी जीता. हम निराश तो हुए हैं लेकिन हताश नहीं हुए हैं. इस हार के कई कारण हैं जिनकी हम समीक्षा कर रहे हैं.
कुमारी शैलजा ने कहा पार्टी हाईकमान ने सभी नेताओं को यह विश्वास दिलाया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को हम सब मिलकर मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हुई हार के कारणों की हम समीक्षा कर रहे हैं. कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे.
#WATCH हैदराबाद: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "...हर एक सर्वे ने कहा था कि हम(कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं... 5 साल तक सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत में कमी न आना एक बड़ी उपलब्धि है... हमने लोगों का विश्वास हासिल किया है... हमने लोगों का… https://t.co/vQDAZcQzdn pic.twitter.com/qVuraFS9Lh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी में 54 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस महज 35 सीटों पर ही सिमट गई है. राज्य में प्रचंड जीत मिलने के बाद बीजेपी में अब सीएम फेस को लेकर मंथन जारी है.