IMD

Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ भीषण एनकाउंटर, 9 नक्सली ढेर

Dantewada Encounter: दंतेवाड़ा के जंगलों में हुए एक एनकाउंटर में 9 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं. कई घंटों से जारी गोलीबारी के बाद कुल 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

File Photo
India Daily Live

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जंगलों में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सियों को मार गिराया है. बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जंगल में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें ये नक्सली मारे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह एनकाउंटर दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के पास स्थित जंगलों में हुआ जिसमें ये नक्सली मारे गए हैं.

बताया गया है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जंगल में पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सली इकट्ठा हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. सुरक्षाबलों की टीम जंगलों में पहुंची तो दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो रही है. सुबह 6 बजे से ही लगातार गोलीबारी हुई.

भारी मात्रा में मिले हथियार

यह भी बताया गया है कि इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले हैं. अभी एनकाउंटर जारी है और मरने वाले नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, 35 से 40 नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इस ऑपरेशन डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम शामिल है.

बताते चलें कि बस्तर रेंज के इन जंगलों को नक्सलियों की वजह से ही बेहद संवेदनशील माना जाता है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में फैसला लिया गया था कि अगले कुछ सालों में नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा. उस मीटिंग के बाद यह पहला बड़ा एनकाउंटर है जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं.

दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया है, 'मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में SLR राइफल, .303 राइफल, .315 राइफल मिली हैं. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और इस ऑपरेशन के समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी.'