menu-icon
India Daily

10 साल की बच्ची को कुचल गई तेज रफ्तार लॉरी, चीख-चीखकर रोने लगी मां; दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

चेन्नई के पेरंबूर पेपरमिल्स रोड पर 10 साल की छोटी बच्ची सौम्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जब वह अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी. इस हादसे के बाद दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chennai Accident News
Courtesy: Pinterest

Chennai Accident News: बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सिर्फ 10 साल की छोटी बच्ची सौम्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जब वह अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी. इस हादसे के बाद दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे चेन्नई के पेरंबूर पेपरमिल्स रोड पर हुआ. सौम्या अपनी मां यामिनी के साथ स्कूटी पर बैठकर स्कूल जा रही थी. यामिनी, जो एक सिंगल मदर हैं और चेन्नई के पोंनियम्मनमेडु इलाके में रहती हैं, रोज की तरह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं.

रास्ते में अचानक यामिनी का बैलेंस बिगड़ गया और वह स्कूटी से बाईं ओर गिर गईं. उनके ठीक पीछे एक तेज रफ्तार से आ रही निजी लोरी चल रही थी, जिसने गिरने के बाद सौम्या को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मां यामिनी मौके पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं और राहगीरों की आंखों में भी आंसू आ गए.

लापरवाह लोरी चालक गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद K1 सेम्बियम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और लोरी चालक कार्तिकेयन, जो तिरुवन्नामलाई से है, को गिरफ्तार कर लिया गया. सौम्या का शव पोस्टमॉर्टम के लिए किलपौक अस्पताल भेजा गया. स्थानीय कैब ड्राइवर देवराज, जो लोरी के पीछे अपनी कार चला रहे थे उन्होंने बताया कि लोरी बेहद तेज और लापरवाही से चलाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस रोड पर रोज भारी वाहन इसी तरह तेज रफ्तार में चलते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.

लापरवाही पर गिरी गाज 

इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने फौरन कार्रवाई की. K1 सेम्बियम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एम. सुधालैमणि को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही, पुलियंथोप ट्रैफिक एन्फोर्समेंट विंग के एसीपी सत्यामूर्ति के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. लोगों ने मांग की है कि इस तरह के संकीर्ण और व्यस्त सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगे और ट्रैफिक पुलिस नियमित निगरानी करे.

इलाके में गम और गुस्सा

इस दुर्घटना ने न केवल सौम्या के परिवार को तोड़कर रख दिया है, बल्कि इलाके के लोगों को भी झकझोर दिया है. सोशल मीडिया और लोकल ग्रुप्स पर लोग प्रशासन की लापरवाही और भारी वाहनों के बेखौफ दौड़ने को लेकर गुस्सा जता रहे हैं.