अगले साल होने वाली जनगणना के पहले फेज में कौन से 33 सवाल पूछे जाएंगे? केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
पहले चरण में देशभर के लोगों से उनके घर और परिवार से जुड़ी बुनियादी जानकारी ली जाएगी. इस दौरान हर मकान का भवन नंबर दर्ज किया जाएगा, जो नगर निकाय, स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना नंबर हो सकता है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने वर्ष 2027 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत सरकार ने जनगणना के पहले चरण की प्रश्नावली को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.
यह पहला चरण मकानसूचीकरण और मकानों की गणना से जुड़ा होगा. सरकार ने साफ किया है कि दूसरे चरण यानी जनसंख्या गणना से संबंधित प्रश्नावली समय आने पर अलग से जारी की जाएगी.
परिवार से जुड़ी बुनियादी जानकारी
पहले चरण में देशभर के लोगों से उनके घर और परिवार से जुड़ी बुनियादी जानकारी ली जाएगी. इस दौरान हर मकान का भवन नंबर दर्ज किया जाएगा, जो नगर निकाय, स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना नंबर हो सकता है. इसके साथ ही जनगणना मकान नंबर भी नोट किया जाएगा. घर की बनावट को समझने के लिए यह पूछा जाएगा कि मकान के फर्श, दीवार और छत में किस तरह की सामग्री का उपयोग किया गया है. इसके अलावा मकान का उपयोग किस काम के लिए हो रहा है और उसकी स्थिति कैसी है, यह जानकारी भी जुटाई जाएगी.
मकान का स्वामित्व किसके पास है
परिवार से जुड़े सवालों में परिवार क्रमांक, परिवार में सामान्य रूप से रहने वाले सदस्यों की कुल संख्या और परिवार के मुखिया का नाम शामिल होगा. मुखिया का लिंग भी दर्ज किया जाएगा. और साथ ही यह पूछा जाएगा कि परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या किसी अन्य वर्ग से संबंधित है या नहीं. मकान का स्वामित्व किसके पास है, इसकी जानकारी भी ली जाएगी.
बुनियादी सुविधाओं को समझना
इसके अलावा यह भी जाना जाएगा कि परिवार के पास रहने के लिए कितने कमरे उपलब्ध हैं और घर में कितने विवाहित दंपत्ति रहते हैं. बुनियादी सुविधाओं को समझने के लिए पेयजल का मुख्य स्रोत, उसकी उपलब्धता और घर में प्रकाश का मुख्य साधन पूछा जाएगा. शौचालय की सुविधा है या नहीं, शौचालय का प्रकार, गंदे पानी की निकासी और स्नानगृह की उपलब्धता से जुड़े सवाल भी होंगे.
जनगणना से जुड़ी सूचना देने के लिए इस्तेमाल
रसोईघर, एलपीजी या पीएनजी कनेक्शन और खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले मुख्य ईंधन की जानकारी भी ली जाएगी. इसके साथ ही परिवार के पास रेडियो, टीवी, इंटरनेट, लैपटॉप या कंप्यूटर, मोबाइल या स्मार्टफोन जैसे साधन हैं या नहीं, यह भी पूछा जाएगा. परिवहन साधनों में साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड, कार, जीप या वैन की जानकारी शामिल होगी. अंत में परिवार द्वारा उपयोग किए जाने वाले मुख्य अनाज और एक मोबाइल नंबर लिया जाएगा, जो केवल जनगणना से जुड़ी सूचना देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
और पढ़ें
- Basant Panchami 2026: यूपी, दिल्ली और बिहार समेत इन राज्यों में अवकाश या खुले रहेंगे स्कूल? यहां जानें पूरी जानकारी
- क्रोएशिया में भारतीय दूतावास की सुरक्षा में सेंध, खालिस्तानी समर्थकों ने हटाया भारत का राष्ट्रीय ध्वज
- जम्म-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का बुटेलप्रुफ वाहन; 10 जवानों की मौत