menu-icon
India Daily

मनमोहन सिंह के लिए स्मारक मांग रही थी कांग्रेस, उधर, BJP ने प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी

मुखर्जी की बेटी और पूर्व कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्राप्त 1 जनवरी के पत्र को पोस्ट किया, जिसमें उन्हें इस निर्णय की जानकारी दी गई है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Courtesy: X@POI13

केंद्र सरकार ने दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के निर्माण के लिए राजघाट परिसर में राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भूमि चिह्नित की है। मुखर्जी का अगस्त 2020 में निधन हो गया था. मुखर्जी की बेटी और पूर्व कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार (7 जनवरी) को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय से प्राप्त एक जनवरी के पत्र को पोस्ट किया, जिसमें उन्हें इस निर्णय की जानकारी दी गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा तब हुआ है जब सरकार ने अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल की घोषणा नहीं की है , जिनका 26 दिसंबर, 2024 को निधन हो गया था. एलएंडडीओ पत्र में कहा गया है, "सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए 'राष्ट्रीय स्मृति' परिसर (राजघाट परिसर का एक हिस्सा) के भीतर एक स्थल को चिह्नित करने को मंजूरी दे दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस फैसले के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "यह इसलिए भी ज्यादा खुशी की बात है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था.  प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु कदम से मैं बेहद प्रभावित हूं... बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए, बल्कि दिया जाना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया. इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं- सिर्फ तारीफ या आलोचना के अलावा. लेकिन उनकी बेटी के लिए, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.

यहां मौजूद है पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक  

बता दें कि, राष्ट्रीय स्मृति स्थल की स्थापना पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लिए एक साझा स्मारक स्थल के रूप में की गई थी. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक भी शामिल है.